ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने कंपनी के शेयरों को 'बाय' रेटिंग दी है और इसके लिए ₹375/शेयर टारगेट प्राइस तय किया है। जेफरीज़ ने कहा कि कंपनी का मार्च तिमाही का स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 9% अधिक रहा लेकिन तिमाही आधार पर इसमें मामूली बदलाव रहा।