आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई ने अमेरिका की एक अदालत में गूगल से क्रोम को खरीदने की इच्छा जताई है। चैटजीपीटी के प्रोडक्ट हेड निक टर्ली ने वॉशिंगटन में चल रहे एक मुकदमे में गवाही देते हुए यह बयान दिया। अमेरिकी न्याय विभाग गूगल से ऑनलाइन सर्च में प्रतिस्पर्धा बहाल करने के लिए दूरगामी उपाय करने की मांग कर रहा है।