Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
OpenAI ने बेहतर कोडिंग के साथ लॉन्च किया नया GPT-4.1 मॉडल
short by रुखसार अंजुम / on Tuesday, 15 April, 2025
ओपनएआई ने सोमवार को जीपीटी-4.1 मॉडल के साथ जीपीटी-4.1 मिनी और जीपीटी-4.1 नैनो लॉन्च किया। कंपनी के अनुसार, जीपीटी-4.1 में लंबे संदर्भ की बेहतर समझ रखने की क्षमता है और यह कोडिंग व लंबे दस्तावेज़ों को समझने में काफी प्रभावी है। बकौल कंपनी, इसमें जून 2024 तक के अपडेटेड डेटा का समर्थन भी मौजूद है।