Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
OYO के स्वामित्व वाली इनोव8 ने ₹1,000 करोड़ के वैल्यूएशन पर 3% बेची अपनी हिस्सेदारी
short by ऋषि राज / on Friday, 20 June, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओयो के स्वामित्व वाली को-वर्किंग कंपनी इनोव8 ने ₹1,000 करोड़ के वैल्यूएशन पर अपनी 3% हिस्सेदारी निवेशकों को बेच दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेमंड फैमिली ऑफिस ने इनोव8 में करीब 2% हिस्सेदारी खरीदी है। गौरतलब है, जनवरी 2025 में भी इनोव8 ने ₹110 करोड़ जुटाए थे और 10% हिस्सेदारी कई पारिवारिक कार्यालयों को बेची थी।
read more at भाषा