पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने X पर कहा है, "मैं आश्चर्यचकित हूं कि कैसे आईफोन ने अपने 16 मॉडल में कैमरा (सॉफ्टवेयर/ऐप) को बर्बाद कर दिया। यह इतना खराब है कि मैं अब पिक्सल लेने का सोच रहा हूं।" इस पर गूगल के पूर्व एक्ज़ीक्यूटिव परमिंदर सिंह ने कहा, "ऐसा ही अनुभव मेरा भी है।"