पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कथित तौर पर निजी क्रिकेट लीग में भाग लेने वाली टीमों के लिए देश के नाम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। बकौल रिपोर्ट, पीसीबी का मानना है कि डब्ल्यूसीएल में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के मैच खेलने से इनकार करने से पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।