रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला ने ₹4,600 करोड़ का आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास गुप्त तरीके से आवेदन किया है। बकौल रिपोर्ट्स, आईपीओ में नए शेयर जारी करने के साथ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का भी एक हिस्सा शामिल होगा। पिछले साल $210 मिलियन की फंडिंग के बाद कंपनी की वैल्यूएशन $2.8 अरब (₹23,000-करोड़)
आंकी गई थी।