प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो की यात्रा के दौरान वहां की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को महाकुंभ व सरयू नदी का जल और राममंदिर की प्रतिकृति भेंट की है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री कमला से अनुरोध करता हूं कि वह सरयू व महाकुंभ का जल यहां गंगा धारा में अर्पित करें।" इसके बाद उन्होंने गंगा धारा में जल अर्पित किया।