पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉज़िट बचत योजना में ग्राहकों को 1 साल में 6.9%, 2 साल में 7.0% और 5 साल में 7.5% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक 2-साल वाली टीडी स्कीम में ₹2 लाख जमा करें तो मैच्योरिटी पर ₹29,776 का फिक्स ब्याज मिलेगा। गौरतलब है, पोस्ट ऑफिस में सभी ग्राहकों को एकसमान रिटर्न मिलता है।