पीपीएफ में 15 साल तक ₹10,000 मासिक निवेश पर 7.1% की ब्याज दर से कुल निवेश ₹18 लाख पर मैच्योरिटी अमाउंट ₹32,54,567 और रिटर्न ₹14,54,567 होगा। पीपीएफ स्कीम एसआईपी की अपेक्षा सुरक्षित मानी जाती है। वहीं, एसआईपी में 15 साल तक ₹10,000 मासिक निवेश पर 12% की दर से रिटर्न ₹32,45,760 होगा जबकि मैच्योरिटी अमाउंट ₹50,45,760 होगा।