Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
PPF, SSY, NSC, SCSS की ब्याज दरों में क्या हुआ बदलाव? जानें 1 जुलाई से लागू ब्याज दरें
short by Aakanksha / on Monday, 30 June, 2025
सरकार ने 1 जुलाई-30 सितंबर 2025 तक स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस दौरान पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) पर 7.1%, सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) पर 8.2%, नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) पर 7.7%, पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉज़िट पर 6.9% से 7.5% और सीनियर सिटीज़न सेविंग स्कीम (एससीएसएस) पर 8.2% तक का ब्याज मिलेगा।