अभिनेता विक्रांत मैसी द्वारा ऐक्टिंग से रिटायरमेंट की घोषणा किए जाने के बाद ऐक्टर हर्षवर्धन राणे ने इसे पीआर स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा, "विक्रांत महान कलाकार हैं...देश को सिनेमा में उनकी मौजूदगी की ज़रूरत है। बस यह किसी फिल्ममेकर की उन पर थोपी गई कोई पीआर ऐक्टिविटी हो।" फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में दोनों ने साथ काम किया था।