Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
PSSSB ने सीनियर असिस्टेंट समेत ग्रुप बी के 367 पदों पर निकाली भर्ती
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Sunday, 20 July, 2025
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने ग्रुप बी के 367 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों में सीनियर असिस्टेंट, जूनियर ऑडिटर (लोकल ऑडिट), जूनियर ऑडिटर ट्रेजरी व अकाउंट्स, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजर, ट्रेजरी ऑफिसर, सब डिविजनल ऑफिसर सिविल, सेक्शन ऑफिसर सिविल और सेक्शन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल जैसे पद शामिल हैं। आवेदन 22 जुलाई-18 अगस्त तक sssb.punjab.gov.in पर किए जा सकते हैं।