Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
PVR INOX अगले साल ₹200 करोड़ के निवेश से देश में जोड़ेगी अपने 100 स्क्रीन
short by तान्या झा / on Friday, 22 November, 2024
मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड अगले साल करीब 100 स्क्रीन जोड़ेगी जिसमें करीब ₹200 करोड़ का निवेश होगा। कंपनी के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा, "इस साल अब तक हमने करीब 70 स्क्रीन खोली हैं और 45-50 स्क्रीन बंद कर दी हैं।" गौरतलब है कि देशभर के 111 शहरों में पीवीआर आईनॉक्स के करीब 1,744 स्क्रीन हैं।
read more at भाषा