Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
Q1 नतीजों में टाटा की कंपनी Voltas का शुद्ध लाभ ₹200 करोड़ घटा
short by Tanya Jha / on Saturday, 9 August, 2025
टाटा समूह की कंपनी वोल्टास ने 2025-26 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 58% घटकर ₹140.61 करोड़ रहा जो पिछले साल की समान अवधि में ₹335 करोड़ था। जून तिमाही में कंपनी का राजस्व 20.22% गिरकर ₹3912.29 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹4,903.9 करोड़ था।