Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
Q1 रिज़ल्ट के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों का बुरा हाल, 6% से अधिक लुढ़का भाव
short by Tanya Jha / on Monday, 28 July, 2025
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड द्वारा तिमाही नतीजों के एलान के बाद सोमवार को बैंक के शेयरों में 6.60% की गिरावट आई और यह ₹1,977.20 के स्तर पर आ गया। जारी वित्तीय परिणामों में कोटक महिंद्रा बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹4,472 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ जो पिछले साल की समान अवधि से 1% अधिक है।