Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
RBI इस साल सरकार को दे सकता है ₹3 लाख करोड़ का बंपर डिविडेंड
short by Aakanksha / on Sunday, 18 May, 2025
टॉप इकोनॉमिस्ट्स को लेकर किए गए 'सीएनबीसी-टीवी18' के सर्वे में सामने आया है कि भारतीय रिजर्व बैंक इस साल 23 मई को सरकार को ₹3 लाख करोड़ का डिविडेंड दे सकता है। वहीं, मॉनेटरी और फिस्कल पॉलिसी पर बारीकी से नज़र रखने वालों का मानना ​​है कि डिविडेंड का वास्तविक आंकड़ा सर्वे के आंकड़े से भी ज़्यादा हो सकता है।