आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन बिज़नेस पर लगी पाबंदियों को हटा लिया है जिसके बाद कंपनी को दोबारा गोल्ड लोन मंज़ूर करने, बांटने और बेचने की इजाज़त मिल गई है। इसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर 11% की तेज़ी के साथ उछले और ₹560.60 के अपने इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। शेयर सुबह ₹546.50 पर खुले थे।