Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
RBI का बड़ा ऐक्शन, ICICI समेत इन 5 बैंकों पर लगाया ₹2.5 करोड़ का जुर्माना
short by खुशी / on Saturday, 3 May, 2025
आरबीआई ने नियामकीय दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को लेकर 5 निजी बैंकों पर ₹2.5 करोड़ जुर्माना लगाया है। इनमें आईसीआईसीआई बैंक (₹97.8 लाख), एक्सिस बैंक (₹29.6 लाख), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (₹31.8 लाख), आईडीबीआई बैंक (₹31.8 लाख) और बैंक ऑफ बड़ौदा (₹61.4 लाख) शामिल हैं। यह कार्रवाई साइबर सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विस, केवाईसी प्रक्रियाओं आदि से जुड़ी खामियों को लेकर की गई है।