भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अविरल जैन को 1 अक्टूबर से कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया। आरबीआई की अधिसूचना के अनुसार, जैन के पास पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंधन, विदेशी मुद्रा विनियमन और मानव संसाधन प्रबंधन में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। इससे पहले जैन महाराष्ट्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत थे।