आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 में 353 बैंकों और वित्तीय कंपनियों पर ₹55 करोड़ का जुर्माना लगाया। आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, जुर्माना लगाने के कारणों में साइबर सुरक्षा ठीक न होना, जोखिम का ठीक से प्रबंधन न करना, ग्राहकों की पहचान ठीक से न जांचना (केवाईसी) और धोखाधड़ी की घटनाओं को ठीक से रिपोर्ट न करना शामिल है।