दिल्ली में आरबीआई दफ्तर के दरवाज़े पर यक्ष और यक्षिणी की मूर्तियां लगी हैं जिन्हें मूर्तिकार राम किंकर बैज ने बनाया था। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, यक्ष अर्धदेव हैं जो धन के देवता कुबेर के उद्यानों और खज़ाने की रक्षा करते हैं और यक्षिणी महिला यक्ष हैं। माना जाता है कि ये मूर्तियां आरबीआई के खज़ाने की रक्षा करती हैं।