Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
RBI ने इंडसइंड बैंक व मणप्पुरम फाइनेंस पर मानदंडों का पालन न करने पर लगाया जुर्माना
short by विप्रांशु पंत / on Friday, 20 December, 2024
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को इंडसइंड बैंक पर ब्याज दरों से जुड़े मानदंडों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए ₹27. 30 लाख का जुर्माना लगाया है। वहीं, केवाईसी मानदंडों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए मणप्पुरम फाइनेंस पर भी ₹20 लाख का जुर्माना लगाया गया है।