आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने एलान किया है कि अगर आरसीबी आईपीएल-2025 के फाइनल में पहुंचती है तो वह भारत आएंगे और स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोहली के साथ ट्रॉफी उठाना उनका सपना है। डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल 5,162 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 4,491 रन बनाए हैं।