राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2024 के लेवल-1 और लेवल-2 का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (http://reet2024.co.in/) पर इसका परिणाम देख सकते हैं। गौरतलब है, 27 और 28 फरवरी को 3 पालियों में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 13.77 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।