Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
RIL ने वित्त वर्ष 2025 में ₹10.71 लाख करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया: AGM में मुकेश अंबानी
short by Vipranshu / on Friday, 29 August, 2025
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) की ऐनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को बताया कि आरआईएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में ₹10.71 लाख करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। उन्होंने कहा, "हम पहली भारतीय कंपनी हैं जिसने $125 बिलियन का रेवेन्यू दर्ज किया है...₹2.84 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट किया। रिलायंस ने 3-साल में ₹5.6 लाख करोड़ का निवेश भी किया।"