बिहार में आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने लालू प्रसाद यादव को कलयुग का 'ज़िंदा भगवान' बताया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, "शिव के बाद दूसरा शिव अंबेडकर साहब थे, अब हमारे शिव बाबू लालू प्रसाद हैं।" इसपर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, "लालू महादेव हैं तो सबके दुख दूर कर देते...वह तो अपनी बीमारियों से ही परेशान हैं।"