Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
RPG चेयरमैन हर्ष गोयनका ने बताया- किन कारणों से नौकरी छोड़ते हैं लोग
short by आकांक्षा / on Saturday, 25 January, 2025
उद्योगपति और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने X पर एक पोस्ट कर लोगों के नौकरी छोड़ने के कारण बताए हैं। इनमें, खराब मैनेजर, मान्यता की कमी, वर्क-लाइफ बैलेंस न हो पाना, नौकरी में सुरक्षा की कमी, आगे बढ़ने के मौके नहीं मिलना, काम के बोझ में बराबरी नहीं होना और कर्मचारी की भूमिका स्पष्ट नहीं होना शामिल हैं।
read more at X