Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
RSS महासचिव बोले- संविधान से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने पर विचार होना चाहिए
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Friday, 27 June, 2025
आरएसएस में नंबर 2 नेता (सरकार्यवाह) दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि संविधान की प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने पर विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा, "आपातकाल (1975-1977) के दौरान प्रस्तावना में ये शब्द जोड़े गए। बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान में ये शब्द नहीं थे।" कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस टिप्पणी का विरोध किया है।