Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
RSS-BJP को संविधान चुभता है: 'सेक्युलर' व 'समाजवादी' शब्द हटाने की मांग पर राहुल
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Friday, 27 June, 2025
आरएसएस द्वारा संविधान से 'सेक्युलर' व 'समाजवादी' शब्दों को हटाए जाने की मांग करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "संविधान इन्हें (आरएसएस-बीजेपी) चुभता है क्योंकि वो समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है।" राहुल ने कहा, "इन्हें संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए...ये बहुजनों-गरीबों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें दोबारा गुलाम बनाना चाहते हैं।"
read more at X