रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को साउथ सेंट्रल रेलवे से ₹143.3 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर दक्षिण रेलवे के सेलम डिवीज़न के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1x25 kV से 2x25 kV में अपग्रेड करने का है जोकि 24-महीने में पूरा किया जाना है। इस ऑर्डर के बाद आगामी सोमवार को आरवीएनएल के शेयरों में हलचल दिख सकती है।