एक सरकारी आदेश से जानकारी मिली है कि भारत में टैक्स अधिकारियों ने सैमसंग और उसके अधिकारियों को प्रमुख दूरसंचार उपकरणों के आयात पर शुल्क से बचने के मामले में $601 मिलियन (तकरीबन ₹5150 करोड़) का पुराना कर और फाइन भरने का आदेश दिया है। कंपनी ने कहा, "हम अधिकारों की रक्षा के लिए...कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।"