Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
SBI और अन्य बैंकों से ₹13,483 करोड़ में यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदेगा जापानी बैंक SMBC
short by रघुवर झा / on Friday, 9 May, 2025
जापानी बैंक एसएमबीसी ने ₹13,483 करोड़ में भारत के यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सौदे के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) यस बैंक में अपनी 13.19% हिस्सेदारी एसएमबीसी को ₹8,889 करोड़ में बेचेगा। वहीं, 7 अन्य बैंक मिलकर 6.81% हिस्सेदारी एसएमबीसी को ₹4,594 करोड़ में बेचेंगे।
read more at Moneycontrol