अधिकतर बैंक नियमित रूप से अपना सॉफ्टवेयर सिस्टम अपडेट करते हैं ताकि ग्राहकों को बेहतर और सुरक्षित सर्विस मिल सके। यह अपडेट आमतौर पर ऑफ-पीक समय यानी तब किए जाते हैं जब ग्राहक कम संख्या में बैंकिंग सर्विस का उपयोग कर रहे हों। एसबीआई ने रोज़ सुबह 4:45-5:45 बजे के बीच नेट बैंकिंग में अस्थाई बाधा की बात कही है।