स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्लर्क मेंस भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया है और अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं। एसबीआई की ओर से 10-12 अप्रैल 2025 को परीक्षा कराई गई थीं। इस भर्ती के ज़रिए देशभर के विभिन्न राज्यों में 13,735 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।