Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
SBI सिर्फ इन नंबर्स से करता है कॉल, चेक करें ताकि न हों साइबर फ्रॉड का शिकार
short by Tanya Jha / on Saturday, 7 June, 2025
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने देश में डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी कर बताया है कि वो ग्राहकों को +91-1600 सीरीज़ से ही कॉल करता है। बैंक ने कहा, "इस सीरीज़ से कॉल आने पर निश्चिंत होकर बात कर सकते हैं। 140xx सीरीज़ का उपयोग केवल मार्केटिंग-प्रमोशन के लिए होता है।"