Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
SBI 8 साल बाद QIP के ज़रिए जुटाएगा ₹25000 करोड़
short by Aakanksha / on Thursday, 26 June, 2025
भारतीय स्टेट बैंक करीब 8 साल बाद पहली बार क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से ₹25,000 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इस साल अगस्त या सितंबर में आ सकता है और इसके लिए बैंक ने 5 इनवेस्टमेंट बैंकों को लीड मैनेजर के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है।
read more at ET Now