सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों को एनसीआर में आने वाले अपने-अपने इलाकों में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि इसका पालन न करने पर अवमानना की कार्यवाही की जाएगी। कोर्ट ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रतिबंध का व्यापक प्रचार किया जाए।