उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि संसद ही सर्वोच्च है और उससे ऊपर कोई अथॉरिटी नहीं। उन्होंने कहा कि संविधान कैसा होगा और उसमें क्या संशोधन होने हैं, यह तय करने का पूरा अधिकार सांसदों को है। इससे पहले उनके 'ऐसे हालात नहीं बना सकते जहां अदालतें राष्ट्रपति को निर्देश दें' वाले बयान की आलोचना हुई थी।