Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
SIP में हर माह ₹5000, ₹10000 व ₹15000 डालने पर 10 साल में बनेगा कितना फंड?
short by उमंग शुक्ला / on Saturday, 4 January, 2025
म्यूचुअल फंड में एसआईपी के ज़रिए लंबी अवधि के लिए निवेश कर अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, 12% की वार्षिक दर से रिटर्न मिलने पर एसआईपी में हर माह ₹5000, ₹10000 व ₹15000 निवेश करने पर 10 साल में कुल फंड क्रमशः ₹11.61 लाख, ₹23.23 लाख व ₹34.85 लाख बन जाएगा।