अगर सोने में ₹5000 का मासिक निवेश 15 साल तक किया जाता है तो 10% के रिटर्न रेट के हिसाब से निवेश की कुल राशि ₹20,89,621 होगी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशक आमतौर पर सोने पर 10% रिटर्न की उम्मीद करते हैं। वहीं, ₹5000 की मासिक एसआईपी पर 15 साल बाद इसकी कुल वैल्यू तकरीबन ₹25.23 लाख होगी।