सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स के शेयर बुधवार को इंट्रा-डे में 2.73% उछलकर ₹457.45 के भाव पर पहुंच गए थे। यह तेज़ी दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा प्रिया कपूर को दिवंगत कारोबारी संजय कपूर की सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश दिए जाने के बाद आई है। गौरतलब है कि 2025 में अब तक यह शेयर 23.71% गिर चुका है।