एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने शुक्रवार को फाल्कन 9 रॉकेट से स्टारलिंक के 23 नए सैटेलाइट्स लॉन्च किए। इनमें से 13 सैटेलाइट्स डायरेक्ट-टू-सेल कैपेबिलिटीज़ वाले हैं जिससे यूज़र्स बिना किसी टेरेस्ट्रियल मोबाइल नेटवर्क के भी फोन से कॉल और मेसेज कर सकेंगे। स्टारलिंक की यह सर्विस यूज़र्स को इमरजेंसी में फोन इंटरनेट सर्विस की सुविधा भी मुहैया कराएगी।