सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड कोरोना वायरस से पीड़ित हो गए हैं और वह सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। एसआरएच के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने इसकी पुष्टि की है। विटोरी के मुताबिक, हेड सोमवार को भारत पहुंचेंगे और टीम का मेडिकल स्टाफ उनकी आगे की जांच करेगा।