SSC परीक्षा अब सिर्फ नौकरी का माध्यम नहीं, बल्कि एक डर का पर्याय बन चुकी है। पेपर लीक और तकनीकी फेलियर ने लाखों युवाओं का सिस्टम से भरोसा छीन लिया है। अब यह सवाल नौकरी का नहीं, बल्कि एक पूरी पीढ़ी के आत्मसम्मान और भविष्य पर मंडराते संकट का बन चुका है। इसको लेकर छात्र जमकर विरोध कर रहे हैं।