कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आगामी परीक्षाओं को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय और परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की लाइव फोटोग्राफी होगी। अभ्यर्थियों को पूरे समय अपने चेहरे को कैमरे पर केंद्रित करना होगा। परीक्षा केंद्र में फोन, किताबें, घड़ी, पेन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।