Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
SSC ने जारी किया GD कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम, 53,000+ पदों पर होनी है भर्तियां
short by खुशी / on Tuesday, 17 June, 2025
एसएससी ने मंगलवार शाम जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जारी कर दिया। इसके ज़रिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एनसीबी आदि में 53,600 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। बकौल रिपोर्ट्स, इस भर्ती में 25.21 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमें से 3.51 लाख पुरुष व 40,000 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है।