Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
Starlink को मिला भारत में स्पेस-बेस्ड इंटरनेट सर्विस शुरू करने का लाइसेंस
short by मनीष झा / on Wednesday, 9 July, 2025
भारतीय स्पेस कम्युनिकेशन सर्विस रेगुलेटर ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को 5 वर्ष के लिए भारत में स्पेस-बेस्ड इंटरनेट सर्विस शुरू करने का लाइसेंस दे दिया है। स्टारलिंक जेन-1 कैपेसिटी वाले एलईओ सैटेलाइट द्वारा भारत में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑपरेट करने का लाइसेंस प्राप्त करने वाली स्टारलिंक तीसरी कंपनी है।