गायक मिलिंद गाबा ने कथित तौर पर मुंबई में टी-सीरिज़ के ऑफिस में शराब पीकर एक शख्स से लड़ाई की जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में मिलिंद मीटिंग के बीच शराब पीते दिखे जबकि शख्स द्वारा रोके जाने पर उससे बहस करते और कॉलर पकड़कर उसे धक्का देते दिख रहे हैं। मीटिंग में कई महिलाएं भी मौजूद थीं।