ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा टी20I में सबसे ज़्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच (पीओटीएम) अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रज़ा अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 111 मैच में 18वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। टी20I में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड मलेशिया के विरनदीप सिंह के नाम है।